ईद के पर्व को देखते हुए सीएलजी की बैठक, बाजार में निकाला फ्लैग मार्च

खाजूवाला, खाजूवाला पुलिस थाने में सीएलजी की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक के बाद पुलिस ने बाजार में फ्लैग मार्च निकाला।
थानाधिकारी प्रशिक्षु आरपीएस चंदन प्रकाश ने बताया कि बीकानेर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दीपक कुमार व उप पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के निर्देशन में खाजूवाला में ईद के पर्व को देखते हुए क्षेत्र में अमन चैन भाईचारा कायम रहे इसके लिए पुलिस थाने में सीएलजी की बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर दर्जनों लोग उपस्थित रहे। बैठक में लोगो से आग्रह किया गया कि ईद के पर्व पर अमन चैन व भाई चारा बना रहे। वही बैठक के बाद बाजार के मुख्य मार्गो से पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला।