rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला में कुछ व्यापारियों द्वारा आवश्यक सेवाओं के अलावा दुकाने खोलकर सामान दिए जाने के मामले में मंगलवार को खाजूवाला में पुलिस व प्रशासन अलर्ट मोड पर दिखी। पुलिस ने मंगलवार को दुकानों की सघन जाँच की। जिसमें पुलिस ने हर दुकानों के ताले चैक करते हुए एक दुकान का सटर खोला तो पुलिस भी दंग रह गई। इस दुकान में एक दर्जन से अधिक महिला एवं पुरूष पाए गए। जिसपर अधिकारी ने तुरन्त सभी को बाहर निकालते हुए दुकानदार के जुर्माना लगाया है।

थानाधिकारी ने बताया कि मंगलवार को गस्त के दौरान बाजार में सघन जाँच की गई। जिसमें दुकानों के ताले देखे गए। ऐसे में ही एक दुकान के पास थोड़ी भीड़ की आवाज आने लगी। इस दुकान के पीछे एक और दरवाजा था। इस दरवाजे को खुलवाया गया तो पता चला कि यह दुकान के गोदाम का रास्ता है। यह कपड़े की दुकान थी। जिसमें लगभग दो दर्जन लगभग महिला एवं पुरूष देखे गए। ये लोग यहां कपड़ा खरीदने आए थे। इन लोगों को यहां से तुरन्त बाहर निकालकर दुकानदार पर कार्यवाही करते हुए 10 हजार रुपए का जूर्माना लगाकर दुकान को बन्द करवाया गया।
गौरतलब है कि खाजूवाला क्षेत्र में व्यापारियों द्वारा सरकारी एडवाजरी की लापरवाही नही हो रही हैं। जिसपर मंगलवार को पुलिस ने कार्यवाही की है।