rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

बीकानेर, राजकीय डूँगर महाविद्यालय में निर्वाचन साक्षरता क्लब के तत्वावधान में ’क्लस्टर कैम्प’ का आयोजन किया गया। ईएलसी. नोडल अधिकारी डाॅ. नन्दिता सिंघवी, संयोजिका डाॅ. साधना भण्डारी व ब्राण्ड एम्बेसडर महेन्द्र सिंह सोलंकी ने विद्यार्थियों को वोटर हेल्पलाईन एप डाउनलोड करवाकर मतदाता सूची में फार्म 6 प्रारूप भरकर नाम पंजीकृत करने के लिये प्रेरित किया। कैम्प में 157 विद्यार्थियों के नाम रजिस्टर्ड किये गये।

वोटर हेल्पलाईन एप अभियान को सफल बनाने के लिये विद्यार्थी रवि कुमार, मोहनलाल, मूलाराम, विजय शर्मा व कोमल देपावत ने नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी। नाटक का लेखन डाॅ. मैना निर्वाण ने तथा निर्देशन डाॅ. साधना भण्डारी एवं सरिता स्वामी ने किया।

इस अवसर पर प्रशासनिक मण्डल सदस्य डाॅ. सतीश गुप्ता, डाॅ. राजेन्द्र पुरोहित, डाॅ. नरेन्द्र नाथ, डाॅ. सुनीता गोयल, डाॅ. बबीता जैन, डाॅ. स्मिता शर्मा आदि ने उपस्थित रहकर विद्यार्थियों को वोटर हेल्पलाईन एप डाउनलोड कर नाम पंजीकृत करवाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर डाॅ. नन्दिता सिंघवी ने ’नाम जुड़ास्यां’ शीर्षक कविता प्रस्तुत की।