CM भजनलाल ने PM मोदी को सौंपा ‘रिपोर्ट कार्ड’, कल जयपुर में कैबिनेट मीटिंग; सरकार में हो सकते हैं बड़े बदलाव
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान में मंत्रिमंडल फेरबदल और राजनीतिक नियुक्तियों की अटकलों के बीच मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के दिल्ली दौरे ने प्रदेश की सियासत और प्रशासन में हलचल मचा दी है।
दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्रियों से लंबी मुलाकातों के बाद मुख्यमंत्री ने कल कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाने का ऐलान किया, जिससे कई तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को राज्य सरकार के दो साल पूरे होने पर तैयार किए गए रिपोर्ट कार्ड और फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति का ब्यौरा सौंपा। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री को प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया। सरकार इस सम्मेलन को देश-विदेश में बसे राजस्थानियों को राज्य से जोड़ने का अवसर मान रही है।
मुख्यमंत्री ने पचपदरा रिफाइनरी प्रोजेक्ट के जल्द शुभारंभ का आग्रह भी किया। यह परियोजना राज्य की प्रमुख औद्योगिक योजनाओं में शामिल है और इसके शुरू होने से निवेश और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
दिल्ली प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री की केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भी मुलाकात हुई। चर्चा में राज्य सरकार के कामकाज, भाजपा संगठन से जुड़े मुद्दे, बजट और केंद्रीय योजनाओं से मिलने वाली राशि सहित लंबित वित्तीय मामलों पर बात हुई।
मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाए जाने से यह अटकलें तेज हो गई हैं कि जल्द ही मंत्रिमंडल विस्तार या फेरबदल हो सकता है। सूत्रों के अनुसार बैठक में रिफाइनरी प्रोजेक्ट की प्रगति, प्रवासी सम्मेलन की तैयारियां, केंद्र-राज्य संयुक्त योजनाओं की समीक्षा और बजट से जुड़े निर्णय शामिल हो सकते हैं।
इसके अलावा, उद्योग और निवेश से जुड़े प्रस्तावों पर भी चर्चा होने की संभावना है। पिछले कुछ महीनों से सरकार ने उद्योग और व्यापार को बढ़ावा देने पर विशेष ध्यान दिया है। मुख्यमंत्री का दिल्ली दौरा इस बात का संकेत देता है कि आने वाले दिनों में राजस्थान सरकार कई बड़े फैसले लेने की तैयारी में है।

