CM Kisan Samman Nidhi: राजस्थान के किसानों को बड़ी सौगात, किसान सम्मान निधि बढ़ाने की तैयारी—लाभार्थियों को मिलेंगे सालाना इतने हजार रुपए
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान के 76 लाख से अधिक किसानों के लिए खुशखबर है। भजनलाल सरकार किसान सम्मान निधि में राज्य की हिस्सेदारी बढ़ाने जा रही है। अभी केंद्र सरकार पीएम किसान योजना के तहत किसानों को 6,000 रुपए देती है, जबकि राजस्थान सरकार अपनी मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 3,000 रुपए देती है। अब राज्य सरकार इस राशि को बढ़ाकर 6,000 रुपए करने की तैयारी में है। योजना लागू होने पर किसानों को साल में तीन किस्तों में कुल 12,000 रुपए मिलेंगे। हालांकि इसकी शुरुआत कब से होगी, इसका आधिकारिक ऐलान अभी नहीं हुआ है।
श्रीगंगानगर में सीएम भजनलाल की घोषणा:-
श्रीगंगानगर में एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार किसान सम्मान निधि को चरणबद्ध तरीके से 12,000 रुपए सालाना तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि अब तक राज्य के 76 लाख किसानों को 10,000 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि हस्तांतरित की जा चुकी है।
किसानों को ब्याज मुक्त ऋण और बोनस का लाभ:–
सीएम ने बताया कि प्रदेश में 44,000 करोड़ रुपए से अधिक का ब्याज मुक्त अल्पकालीन फसली ऋण किसानों को उपलब्ध कराया गया है। साथ ही समर्थन मूल्य पर 33 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है। पिछले वर्ष जहां 125 रुपए प्रति क्विंटल बोनस दिया गया था, वहीं इस वर्ष बोनस बढ़ाकर 150 रुपए कर दिया गया, जिससे किसानों को 450 करोड़ रुपए से अधिक की बोनस राशि का भुगतान हुआ है।
पीएम किसान और सीएम किसान सम्मान निधि का एकीकरण:–
फिलहाल पीएम किसान योजना के तहत किसानों को केंद्र से 6,000 रुपए और राज्य से 3,000 रुपए मिलते हैं—कुल 9,000 रुपए। राज्य सरकार अब अपनी हिस्सेदारी में 3,000 रुपए और जोड़ने जा रही है, जिससे किसानों को सीधे 12,000 रुपए सालाना का लाभ मिलेगा।
सीएम किसान सम्मान निधि योजना क्या है?
राजस्थान सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने और उनकी आर्थिक मदद के लिए अपनी अलग मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की है। पीएम किसान योजना के लाभार्थी किसानों को ही इस राज्य योजना का अतिरिक्त लाभ दिया जाता है। वर्तमान में किसानों को इस योजना के तहत 3,000 रुपए सालाना दिए जा रहे हैं, जिसे अब बढ़ाकर 6,000 रुपए करने की तैयारी है।

