खाजूवाला, खाजूवाला क्षेत्र में सोमवार को कड़ाके की सर्दी कोहरा पड़ा। सोमवार को सर्दी बढ़ने से पूरे दिन कोहरा छाया रहा। कोहरे के चलते वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
ग्राम पंचायत 8 केवाईडी में सोमवार को कोहरे की चादर में लिपटी अब तक सबसे ज्यादा सर्दी रही दिन भर शीत लहर का प्रकोप रहा। धुंध व ठंड के कारण लोगो की कपकपी छूटती रही। दो दिनों से धूप भी नही निकली हैं। जिसके कारण बच्चे बुजुर्ग लोगों की सर्दी के कारण घर मे ही दुबके रहे। पूरे दिन लोगों ने अलाव का सहारा लिया। वाहन चालकों को दिन में ही लाइट जलाकर चलना पड़ा। पूरे दिन भर ठंडी हवा चलती रही। मौसम में एकदम से बदलाव आ गया। किसानो का कहना है कि मावठ के कारण फसलो को फायदा हुआ है। ठंड ज्यादा होने के कारण लोग पूरे दिन भर आलाव का सहारा लिया। ठंड के कारण पशुओ का बुरा हाल है। कोहरे से गेहूं, सरसो व चना आदि फसलो का फायदा हो रहा है।
खाजूवाला में सोमवार को चली शीत लहर
