राजस्थान में बदलेगा हवा का पैटर्न, बढ़ेगी सर्दी, जानें मौसम विभाग का ताजा अपडेट


rkhabarrkhabar

राजस्थान में बदलेगा हवा का पैटर्न, बढ़ेगी सर्दी, जानें मौसम विभाग का ताजा अपडेट
जयपुर। दीपावली के बाद पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का असर अब राजस्थान के मौसम पर भी पड़ने लगा है। पिछले एक सप्ताह से सर्दी धीमी गति से बढ़ रही थी और अब सर्दी का दायरा और बढ़ेगा। कारण है कि दो दिन बाद से अब राजस्थान उत्तरी हवाओं की जद में रहेगा। ऐसे में बर्फीली हवाओं का असर जिलों में देखने को मिलेगा। इससे राजस्थान के कई जिलों में दो से तीन डिग्री और रात के पारे में गिरावट होगी।

हिमालय क्षेत्र में बारिश के साथ प्रदेश को ठंडा करने वाला पश्चिमी विक्षोभ 22 नवंबर को फिर सक्रिय होगा। इससे पहले तक मौसम साफ रहने के साथ तापमान में गिरावट के साथ सर्दी का असर जारी रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार नए पश्चिमी विक्षोभ की बारिश से एक बार फिर तापमान बढ़ेगा, लेकिन मौसम साफ होते ही पारा फिर गिरेगा।