खाजूवाला, जिला कलेक्टर नमित मेहता शनिवार को खाजूवाला दौरे पर रहे। पहले उपखंड कार्यालय खाजूवाला में निरीक्षण के बाद वे पंचायत समिति सभागार पहुंचे, जहां समस्त विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान जिला कलेक्टर मेहता ने सभी अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया और संबंधित विभागीय जानकारी ली। अपने पहले दौरे के दौरान जिला कलेक्टर समस्याओं को समझने की कोशिश करते नजर आए।
बैठक के बाद जिला कलेक्टर मेहता ने पत्रकारों से वार्ता की जिसमें उन्होंने बताया कि कोरोना को लेकर विशेष एहतिहात बरतने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं जिप्सम के अवैध खनन पर कहा कि समस्या पूरे जिले भर में ही देखने को मिल रही है, इसके बारे में खनन विभाग के अधिकारियों से जानकारी मांगी गई है। वहीं मनरेगा में भ्रष्टाचार के मामले पर कलेक्टर ने कहा कि इस बारे में जांच करवाकर कार्रवाई की जाएगी। वहीं नक्शा, भूमि प्रमाण पत्र जैसी सुविधाएं ऑनलाईन नहीं होने और किसानों को हो रही परेशानी के बारे में बताने पर जिला कलेक्टर ने इस बारे में तहसीलदार विनोद गोदारा को दिशा-निर्देश दिए। जमाबंदी की ऑनलाईन प्रति के संबंध में भी तहसीलदार गोदारा को निर्देश दिए। स्थानीय लोगों में ये चर्चा भी रही कि जिला कलेक्टर के शनिवार को आने की वजह से आमजन अपनी समस्याएं जिला कलेक्टर को नहीं बता पाए। इस बारे में मेहता ने कहा आमजन कभी भी मुझे ज्ञापन दे सकते हैं, जिला मुख्यालय नहीं आने की स्थिति में ई-मेल द्वारा भी मुझे समस्याओं की जानकारी देंगे, तो मैं निश्चित तौर पर समाधान करवाऊंगा। वहीं किसानों को बीमा क्लैम की राशि नहीं मिलने के सवाल पर कलेक्टर ने कहा कि बैंकिंग सिस्टम में अव्यवस्थाओं के चलते हुई ये समस्या ध्यान में है, आगे ऐसा नहीं हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा।