जीप व पिकअप में भिड़ंत, दूल्हे की मां व चाची की मौत

जीप व पिकअप में भिड़ंत, दूल्हे की मां व चाची की मौत

एनएच 148 डी पर कीरों का झोपड़ा के पास जीप व पिकअप भिड़ंत में जीप सवार दो महिलाओं की मौत हो गई। मृतकों में हरमाली का खेड़ा निवासी दूल्हे की मां 48 वर्षीय शरमा बाई व चाची 30 वर्षीय जोधी बाई है। दूल्हा-दुल्हन, दूल्हे का पिता, चालक व पिकअप में सवार एक जना घायल हो गया। हरमाली का खेड़ा निवासी दूल्हा 26 वर्षीय मुकेश, दुल्हन 23 वर्षीय सरोज, दूल्हे का पिता 50 वर्षीय रमेश, चालक ताकला निवासी 32 वर्षीय सुरेश व पिकअप में सवार एक जना खोडी निवासी 60 वर्षीय सोजी घायल हो गया। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बूंदी रेफर कर दिया। दूल्हे मुकेश के सिर में चोट होने से बूंदी से कोटा रेफर कर दिया। दबलाना थाना क्षेत्र के हरमाली का खेड़ा निवासी रमेश के पुत्र की 8 मई को ही हुई शादी हुई थी। रमेश शुक्रवार को जीप से परिवार के साथ दूल्हा-दुल्हन को चौथ का बरवाड़ा माताजी के ढोक लगाने जा रहे थे। जीप में पत्नी, छोटे भाई की पत्नी भी साथ थी। दोपहर 12 बजे एनएच 148 डी नैनवां के से दो किमी पहले कीरो का झोपड़ा के पास सामने से गोवंश से भरी पिकअप व जीप में भिड़ंत हो गई।