कॉमेडियन भारती सिंह के घर आया बेबी ब्वॉय नाम रखा जिसे सुनकर नही रोक पाएंगे हसी

R खबर, कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के घर नन्हा मेहमान आ चुका है। भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया की खुशी की ठिकाना नहीं और उसकी देकभाल में लगे हैं। भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया अपना एक यूट्यूब चैनल चलाते हैं, जिसका नाम है LOL (लाइफ ऑफ लिंबाचियाज)। इस यूट्यूब चैनल पर भारती सिंह ने एक वीडियो शेयर किया है जो डिलीवरी के बाद बेबी को घर लेकर जाने के दौरान का है।

भारती सिंह ने अपनी इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि हमारे बेटा हुआ है, लेकिन हमें बेटी चाहिए थी। जो भी आया है, हमने दिल खोलकर उसका वेलकम किया बेबी हेल्दी है और बहुत ही अलग फीलिंग है। भारती सिंह ने बताया है कि हर्ष और उन्होंने मिलकर बेबी का नाम ‘गोला’ रखा है, क्योंकि वह गोल-मटोल है और गोले की तरह दिखता है।