इतने रुपए तक महंगा हुआ गैस सिलेंडर, जाने कीमत

rkhabar
rkhabar

जयपुर। आज से अगस्त महीने की शुरुआत हो चुकी है और 1 अगस्त 2024 को एलपीजी गैस सिलेंडर पर महंगाई का झटका लगा है इस बार भी 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतें में बदली हैं, जबकि 14 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें इस बार भी जस की तस हैं। गुरुवार को पहली तारीख से कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 8.50 रुपये तक महंगा हो गया है। इससे पिछले महीने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 30 रुपये तक की कटौती की गई थी। ताजा बदलाव के बाद नए रेट्स देखें तो IOCL की वेबसाइट के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1646 रुपये से बढ़कर 1652.50 रुपये, कोलकाता में 1756 रुपये से बढ़कर 1764.5 रुपये, मुंबई में 1598 रुपये से बढ़कर 1605 रुपये और चेन्नई में 1809.50 रुपये से बढ़कर अब 1817 रुपये का हो गई है।