खाजूवाला, खाजूवाला क्षेत्र में खरीफ 2021 की उन्नत किस्म के मूंग बीज वितरण किया गया। यह बीज वितरण 2021 में हुआ था। जिसमें 710 किसानों को बीज वितरण किया गया। जिसमें से 608 किसान एससीएसटी व 102 सामान्य किसानों को बीज आवंटित करना था। जिसमें किसानों ने आरोप लगाया कि डबल नाम लिखकर बीज वितरण कर दिए गए है। जबकि किसानों को को यह बीज मिला ही नहीं। जिसको लेकर राजस्थान पत्रिका के अंक में समाचार प्रकाशित हुआ। जिसके बाद कृषि विभाग हरकत में आया और मामले की जाँच करने गुरुवार को खाजूवाला पहुंचा। यहां कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानों के बयान लिखे।
भारतीय किसान संघ जिला मंत्री शिवदत्त सिग्गड़ ने बताया कि खाजूवाला क्षेत्र के चक 34 केवाईडी, 40 केवाईडी, गुल्लूवाली, 20 बीडी व 7 पीएचएम आदि क्षेत्रों के लिए 2021 में मूँग बीज वितरण कृषि विभाग द्वारा किया गया। लेकिन ये बीज किसानों को नहीं मिले। जब इस मामले का पता किया गया तो मालूम हुआ कि किसानों के नाम से यह बीज उठा लिये गए। जिसके बाद इसकी शिकायत की गई। वहीं गुरुवार को कृषि विभाग के उच्चाधिकारी खाजूवाला पहुंचे और मामले की जाँच की वहीं किसानों से बयान भी लिये। इस सन्दर्भ में शिवदत्त सिग्गड़, रामसिंह राजपुरोहित, सीताराम खीचड़, प्यारेलाल आदि से बयान लिये गए। गुरुवार को रामकिशोर मेहरा सहायक कृषि अधिकारी छतरगढ़, महेश कुमार, सुरेन्द्र मारू आदि जाँच करने पहुंचे। किसानों के अनुसार बीज वितरण में सुनील चौधरी कृषि पर्यवेक्षक व अमनदीप कौर कृषि पर्यवेक्षक द्वारा घोटाला किया गया है।
वर्जन
खाजूवाला में मूँग बीज वितरण में अनियमितता को लेकर उपनिदेशक कृषि विस्तार बीकानेर द्वारा कमेटी का गठन किया गया है। जो कि इस मूँग वितरण की जाँच की जाएगी। जिसमे भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों को बुलाकर उनके लिखित में बयान लिये गए है।
रामकिशोर मेहरा
सहायक कृषि अधिकारी छतरगढ़