भैया महाराज के निधन पर शोक सभा का आयोजन

खाजूवाला, खाजूवाला वेद माता गायत्री मंदिर परिसर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्व. शिवकुमार व्यास भैया महाराज के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया।
समिति अध्यक्ष पुरूषोतम सारस्वत ने बताया कि मंदिर परिसर में भैया महाराज की तस्वीर पर सभी समाज के लोगों ने पुष्प चढ़ाकर दो मिनिट का मौन रखा। इसके बाद सम्बोधन में कहा कि भैया महाराज खाजूवाला क्षेत्र के सच्चे मसिहा थे। जिन्होंने खाजूवाला के विकास में अपनी अहम भूमिका निभाई थी। इस मौके पर समाज के प्रबद्ध लोग उपस्थित रहे।
इस मौके पर धीरेन्द्र मिश्रा, शंकरलाल पारीक, ओमप्रकाश पारीक, कुन्दन गुरावा, बाबुभाई, काशीरा सारस्वत, पवन गुरावा, कमल ओझा, पूर्व अध्यक्ष देवकिशन सारस्वा, शिव शंकर बोड़ा, रविन्द्र शर्मा, श्यामलाल शर्मा, विकास राजपुरोहित, पदमाराम चौहान, अशोक फौजी, तारादेवी नायक, कुम्भाराज, अमित ज्याणी आदि उपस्थित उपस्थित रहे।