कांग्रेस प्रत्याशी गोविन्दराम आज करेंगे नामांकन दाखिल


खाजूवाला, विधान सभा चुनाव 2023 का बिगुल बज चुका है। वहीं खाजूवाला विधान सभा में कांग्रेस व भाजपा ने अपने-अपने प्रत्याशियों को उतार दिया है। ऐसे में शुक्रवार 3 नवम्बर को कांग्रेस प्रत्याशी गोविन्दराम मेघवाल अपना नामांकन भरेंगे।
कांग्रेस प्रत्याशी गोविन्दराम मेघवाल शुक्रवार को सुबह 12:15 बजे नामांकन दाखिल करेंगे। उससे पहले कृषि मण्डी खाजूवाला में सुबह 11 बजे सभा का आयोजन किया गया। जिसमें ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं को पहुंचने की अपील की गई है। वहीं सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को सभा में आमंत्रित किया जा रहा है।