कांग्रेस नेता मदन गोपाल ली बैठक, टिड्डी प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा

खाजूवाला, बीकानेर के कांग्रेस नेता मदनगोपाल मेघवाल ने गुरुवार को सीमावर्ती क्षेत्र का दौरा किया। इस मौके पर उन्होंने खाजूवाला में कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर क्षेत्र के हाल के बारे में जाना। बैठक के बाद कांग्रेस नेता ग्रामीण क्षेत्र में टिड्डी प्रभावित क्षेत्र में पहुंचे। यहां किसानों से रूबरू हुए।


चक 23 बीडी के किसानों ने कहा कि टिड्डियों के कारण उनकी फसल संकट में है। चक 23 बीडी में सरबती देवी के खेत मे टिड्डियों के कारण नरमे की फसल चोपट हो गई। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रविन्द्र कस्वां ने बताया कि ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस नेता मदनगोपाल मेघवाल ने ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में कोरोना जागृति अभियान के तहत कार्यकर्ताओं की बैठक ली। जिसमें बताया कि हमें जागरूक होकर कोरोना को हराना है। बैठक में किसानों को वर्ष 2018 का बीमा क्लेम नहीं मिलना, किसानों को कृषि हेतु डिग्गियों पर अनुदान दिलवाने, कृषि हेतु अनुदानित डिग्गियां स्वीकृत करवाना, क्षेत्र में टिड्डियों से हुए नुकसान का मुआवजा तुरन्त दिलवाने आदि समस्याओं को अवगत करवाया गया। जिस पर मदनगोपाल मेघवाल ने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं के बारे में मुख्यमंत्री को अवगत करवाकर आमजन की समस्याओं का निराकरण करवाया जाएगा। इस दौरान जीयाराम पूनियां, साबूदीन पडि़हार, रणवीर भाम्भू, देवकिशन शर्मा, करणाराम पूनियां, सर्वजीत सिंह, चेतराम भाम्भू, सुधीर विलियम, जगदीश खालिया आदि उपस्थित रहे।