खाजूवाला, खाजूवाला के मोरपंख भवन में उपखण्ड क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों की उपस्थिति में धन्यवाद एवं समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमे खाजूवाला विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व केबिनेट मंत्री गोविन्दराम मेघवाल ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने पर धन्यवाद ज्ञापित किया एवं चुनाव में हार पर समीक्षा करते हुये कहा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कहीं भी घबराने की जरूरत नहीं हैं। खाजूवाला के हक और हकूक के लिये मैं विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं एवं आमजन के लिये सदैव प्रतिबद्ध एवं संकल्पबद्ध रहूंगा।
धन्यवाद मीटिंग में पीसीसी सचिव मकबूल बलोच, पीसीसी सदस्य एडवोकेट रामकुमार तेतरवाल, सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश मेघवाल, खाजूवाला कांग्रेस मण्डल अध्यक्ष अब्दुल सत्तार बूहड़, महावीर किरोड़ीवाल, सुधीर बिश्नोई, 20 बीडी सरपंच चेतराम भाम्भू ने सम्बोधित किया।
धन्यवाद सभा में खाजूवाला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रामेश्वर गोदारा, 8 केवाईडी सरपंच प्रतिनिधि किशन मेघवाल,17 केवाईडी सरपंच प्रतिनिधि सुरेन्द्र सिंवर, माधोडिग्गी सरपंच प्रतिनिधि शौकत बलोच,आनन्दगढ सरपंच दुरसदान चारण,14 बीडी पूर्व दलीप बोला, 2 केएलडी सरपंच प्रतिनिधि जीयाराम मेघवाल, धर्मपाल डेलू, शिवशंकर बोड़ा, गंगासागर तावणिया सहित वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता एवं आमजन मौजूद रहें।।