खाजूवाला, अग्निपथ योजना और राहुल गांधी से ईडी के पूछताछ के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता ने खाजूवाला उपखंड कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर आक्रोश जताया।
कांग्रेसी नेता राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ करने के रवैयै और अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने खाजूवाला उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन कर केंद्र सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया।

पूर्व सरपंच व कांग्रेसी नेता पदमाराम चौहान व पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि अब्दुल सत्तार ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा संवैधानिक संस्थाओं ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स का दुरुपयोग करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी से ईडी के माध्यम से असंवैधानिक तरीके से पूछताछ करके पार्टी के लोगों को डराने की कोशिश की जा रही है। जो कि इस लोकतंत्र में तानाशाही जैसा रवैया है। इसको लेकर पार्टी के लोगों में आक्रोश है। वहीं केन्द्र सरकार अग्निपथ योजना लाकर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस मौके पर सरपंच एसोसिएशन अध्यक्ष खलील खां पड़िहार, मोहम्मद ताहा, सरपंच भागीरथ बाजीगर, दन्तौर सरपंच प्रतिनिधि खालिक खांन, आनन्दगढ़ सरपंच दुरसदान चारण, माधोडिग्गी सरपंच प्रतिनिधि शौकत बलोच, खलील बलोच, धर्मपाल डेलू, जयपाल गोदारा, सिमरनजीत सिंह, हनीफ नागौरी, अमीन खां, सीताराम तेतरवाल, एड. सलीम, मुकेश भादू, सुभाष बजाज, देवकिशन शर्मा, पृथ्वीराज बाघला, सतार सेवड़ा, सादक पड़िहार, जहूर हुसैन, ओम छापोला आदि सहित कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।