rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

कांस्टेबल भर्ती परीक्षा: उदयपुर और श्रीगंगानगर में पेपर बॉक्स की अदला-बदली, भीड़-जाम से जूझा शहर

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान, उदयपुर जिले के आलोक स्कूल हिरणमगरी सेक्टर-11 और अरावली टीचर ट्रेनिंग कॉलेज देबारी, वहीं श्रीगंगानगर के गुरुनानक खालसा सी-सेक्टर विद्यालय और एसजीएन खालसा कॉलेज में रविवार को पेपर बॉक्स की अदला-बदली के मामले सामने आए।

अधिकारियों ने बताया कि यह गड़बड़ी लेबल कोड में गलती के कारण हुई। दो सेंटरों पर पेपर कम निकले तो रिजर्व पेपर से परीक्षा कराई गई। इस वजह से पहली पारी की परीक्षा देरी से शुरू हुई, हालांकि परीक्षार्थियों को अतिरिक्त समय दिया गया।

भीड़ और जाम से जूझा उदयपुर:-

रविवार को कांस्टेबल भर्ती-2025 की परीक्षा के दूसरे दिन उदयपुर पुलिस-प्रशासन के लिए हालात चुनौतीपूर्ण रहे। शहर के 62 केन्द्रों पर दो पारियों में परीक्षा हुई, जिसमें 28 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी पहुंचे।

इसी दौरान शहर में बड़े आयोजनों और पर्यटकों की भीड़ से यातायात दबाव और बढ़ गया। ज्यादातर पुलिसकर्मी परीक्षा ड्यूटी में लगे होने से ट्रैफिक प्रबंधन बिगड़ गया और शहरवासी जाम में फंसे नजर आए।