












ग्रामीणों ने दिन में रुकवाया काम,शाम को किया शुरू, मिलीभगत का आरोप
छतरगढ़़, एक ओर सरकार एवं अधिकारी बार बार निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य में गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश देते है लेकिन विभागीय अधिकारियों की अनदेखी के कारण ठेकेदार अपनी हठधर्मिता से बाज नही आ रहे है। ऐसा मामला छतरगढ़़ तहसील मुख्यालय पर सीसी सड़क निर्माण का एक मामला प्रकाश में आया है।जिसको लेकर समाजसेवी कार्यकर्ता याकुब जोईयां व सोहनलाल भांभू के नेतृत्व में ग्रामीणों ने अपना विरोध जताया।तथा संबंधित विभागीय अधिकारी से निर्माण कार्य एवं इसमें उपयोग लिया जाने वाली निर्माण सामग्री की गुणवत्ता की जांच करने की मांग की है। मामला कस्बे की मुख्य भारतमाला सड़क नेशनल हाईवे 911 के आवा चौराहे से शिवमढ़ी मार्ग होते हुए मदरसा तक करीब एक किलोमीटर लंबी सीसी सड़क जो लाखों की लागत से बनाई जा रही है।
इसका निर्माण सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से संबंधित विभागीय एक ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है।जिसमें ग्रामीणों ने मौका स्थिति पर पहुंच अपना विरोध जताया हुए शुक्रवार सुबह इसका निर्माण कार्य बंद करवाया। लेकिन शाम का समय देखते हुए संबंधित निर्माण एजेंसी ने निर्माण कार्य फिर शुरू कर दिया। इस बारे में संबंधित विभागीय अधिकारी से बातचीत करने पर ग्रामीणों को कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इस पर ग्रामीणों ने अपनी गहरी नाराजगी जताई। इस मौके पर आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि सीसी सड़क निर्माण में ठेकेदार की ओर से घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा हैं। सड़क निर्माण पूर्व में बिताए जाने वाली क्रंक्रीट को बीना लेवलिंग लिए व इसकी रोलर चलाई बीना इस पर सीसी रोड़ का निर्माण कार्य बीना गुणवत्ता के आधार पर किया जा रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि कस्बे में चल रहा सीसी सड़क निर्माण कार्य की सामग्री भी कहीं दूर से लाई जा रही है।जिसमें मानकों के अनुसार न तो सीमेंट का उपयोग किया जा रहा है और ना ही अन्य सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। ऐसे में लाखों रुपए से निर्माण सड़क बनने के कुछ ही दिन बाद टूट जाएगी। ग्रामीणों ने बताया कि सीसी निर्माण से पहले पीसीसी की जाती है लेकिन ठेकेदार की ओर से न तो पीसीसी की है और पुरानी सड़क पर सीसी निर्माण किया जा रहा है। ग्रामीणों ने घटिया निार्मण कार्य की जांच की मांग की है।

 
 