बीकानेर में इस जगह बन रही बहुमंजिला इमारत को लेकर फिर खड़ा हुआ विवाद, अब निगम ने गठित की कमेटी
बीकानेर। शहर में एक कॉलोनी में बन रही बहुमंजिला इमारत को लेकर फिर से विवाद खड़ा हो गया है। अब विवाद इतना गहरा गया कि नगर निगम को उस पर एक जांच कमेटी बैठानी पड़ी। निगम ने कमेटी से 3 दिन में मय दस्तावेज रिपोर्ट मांगी है। इस इमारत पर पहले भी विवाद हो चुका है। सवाल इमारत बनाने से पहले की मंजूरियों को लेकर है। दरअसल इंदिरा कॉलोनी के भगवान सिंह मेड़तिया ने नगर निगम से आरटीआई के तहत सूचना मांगी कि बसंत विहार में जो इमारत बन रही है। क्या निर्माण से पहले जो मंजूरियां होनी होती हैं, वो पूरी हैं। निगम ने इसका कोई जवाब नहीं दिया। फिर वे जयपुर तक पहुंचे। मामला डीएलबी तक पहुंचा। तब डीएलबी ने नगर निगम को इस मामले की जांच कराने को कहा। अब उपायुक्त ने एक जांच कमेटी का गठन किया है। जांच कमेटी में एक्सईएन पवन बंसल, सहायक नगर नियोजक सुनील कुमार, एईएन जयप्रकाश पालीवाल, जेईएन राजेश पूनिया और सर्वेयर मुकेश कुमार शामिल हैं। शुक्रवार को निगम ने जांच के आदेश दिए। शनिवार-रविवार को छुटटी हो गई। बुधवार तक कमेटी को रिपोर्ट देनी है।
अगर बिल्डिंग से जुड़े दस्तावेजों में खामी पाई गई तो ये मामला तो फंसेगा ही साथ उन लोगों को भी दिक्कत होगी जिन लोगों ने यहां फ्लैट खरीदे हैं। ऐसा नहीं कि इस इमारत पर पहली बार सवाल खड़े हुए हैं। इससे पहले भी निगम के सिस्टम से जुड़े लोगों ने ही सवाल उठाए थे। उल्लेखनीय है कि इन दिनों बीकानेर में बहुमंजिला इमारतें खूब बन रही हैं।