











खाजूवाला, सच्चा सौदा सिरसा शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स की तरफ से सोमवार और मंगलवार को कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया गया। हॉस्पीटल में आने वाले लोगों को फल का वितरण किया तथा नीम्बू शिंकजी पिलाई।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा पुलिस उपअधीक्षक कार्यालय में कार्यरत्त स्टाफ को कोरोना वॉरियर्स का सम्मान देते हुए फलों का वितरण किया तथा नीम्बू शिंकजी पिलाई। शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स के जगदीश, कृष्णलाल, हेतराम, ओमप्रकाश, धर्मेन्द्रसिंह, विनय, दलीप, कुलदीप, हनुमान, अर्जुनराम, कालीदास, भागीरथ आदि सेवादारों ने डॉक्टरर्स हॉस्टील स्टाफ का सैल्यूट करते हुए सम्मान किया तथा ओपीडी में आने वाले समस्त मरीजरों को फलों का विरतरण किया वहीं कुछ लोगों को मास्क का वितरण भी किया गया। ज्ञात रहे कोरोना महामारी के चलते इस समय प्रथम पंक्ति में डॉक्टर्स तथा नर्सिंग स्टाफ काम कर रहा है वहीं पुलिस-प्रशासन की भूमिका भी महत्ति है, ऐसे में हमें उन सब योद्धाओं का सम्मान करना चाहिए जो कोरोना महामारी को रोकने तथा अपनी जान की प्रवाह किय गये बिना दिन-रात काम कर रहे हैं।

 
 