











खाजूवाला, सावन के सोमवार पर खाजूवाला स्थित तावनियाँ कॉलोनी मंदिर में रुद्राक्ष अभिषेक का आयोजन हुआ। इस मौके पर 12 जोड़ो ने अभिषेक किया।
समाज सेवी सुशील सारस्वत ने बताया कि शिव मंदिर तावनियां कॉलोनी में सोमवार को शिव रुद्राक्ष अभिषेक पंडित भैरू रतन सारस्वत, गोपाल, पंकज शर्मा द्वारा मंत्रोच्चार के साथ किया गया। सावन मास का शिव अभिषेक बहुत ही लाभप्रद होता है। पंडित बजरंग स्वामी ने बताया कि शिव अभिषेक सामूहिक जोड़ों द्वारा किया गया। जिसमें रामजीलाल स्वामी, शिव सारस्वत, भंवर कच्छावा, मुकेश स्वामी, सागर भोजक, प्रदीप सारस्वत, नंदू सारस्वत, चतुर्भुज सारस्वत, नरपतदान चारण, दीनदयाल पारीक, प्रभु नाई, पटेल सोनी, ओम शर्मा, दीप माली, सुरेंद्र सारस्वत, बनवारी सारस्वत, मेघराज सारस्वत, राजू सारस्वत, धीरज सारस्वत व जितेंद्र सारस्वत सभी ने सामूहिक शिव रुद्राक्ष अभिषेक किया।

