











खाजूवाला में इस जगह इतनी तारीख की शुरू हो रही है क्रिकेट प्रतियोगिता
खाजूवाला। बार एसोसिएशन खाजूवाला की ओर से अधिवक्ताओं में खेल भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन-2 का आयोजन 5 नवंबर से स्थानीय खेल स्टेडियम में होगा। बार एसोसिएशन अध्यक्ष सुभाष धारणिया ने बताया कि प्रतियोगिता में केवल अधिवक्ता खिलाड़ी ही भाग लेंगे। इस टूर्नामेंट में बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू जिलों से करीब 12 टीमें हिस्सा लेंगी। खेल संयोजक विनोद भोभरिया व संयुक्त सचिव हंसराज देहडू ने बताया कि सभी मैच लेदर बॉल से खेले जाएंगे। मखन सिंह, मनीराम जाखड़, पुरुषोत्तम सारस्वत, कृष्ण ढुकिया, बृजलाल चाहर, बद्री प्रसाद आदि ने प्रतियोगिता को सफल बनाने का आह्वान किया। आयोजन की तैयारियों को लेकर सह संयोजक सलीम खान, कोषाध्यक्ष भोला सिंह तथा समिति सदस्य पवन रावल, गिरिराज गखड़ और कैलाश टाक ने व्यवस्था की जिमेदारियां संभाली है।

