खाजूवाला, शहित ओम प्रकाश बिश्नोई की स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता 2021 का रविवार को 32 केवाईडी में समापन हुआ।
आयोजनकर्ता रजनीश मण्डा ने बताया कि शहीद ओमप्रकाश बिश्नोई की स्मृति में हर वर्ष क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। ऐसे में इस बार भी क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसका रविवार को समापन हुआ। जिसमें विजेता व उपविजेता टिमो को 34 केवाईडी सरपंच मांगीलाल मेघवाल, 20 बीडी सरपंच चेतराम भाम्भू, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रविन्द्र कस्वां के द्वारा आकर्षक उपहार व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। मण्डा ने बताया कि 32 केवाईडी विजेता टीम को ₹11000 नगद व आकर्षक टॉफी, ओर उपविजेता 24 बीडी टीम को ₹5100 नगद व आकर्षक ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही मैन ऑफ द मैच 51 रन व 1 विकेट लेने पर राजेश मण्डा व मैन ऑफ द सीरीज 98 रन व एक विकेट लेने पर राजेश मण्डा को सम्मानित किया गया।
क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन, विजेता व उपविजेता टीम को किया पुरस्कृत
