Crime News: 16 साल के बेटे ने गुस्से में खोया नियंत्रण, बहस बढ़ी तो पिता पर चाकुओं से हमला कर मौत के घाट उतारा
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान, बांरा ज़िले के अंता क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पिता की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसके नाबालिग बेटे को हिरासत में लिया है, जबकि मां से भी पूछताछ की जा रही है। घटना की जानकारी शुक्रवार देर शाम पुलिस तक पहुंची, जिसके बाद तुरंत कार्रवाई शुरू की गई। शव को अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाकर आज पोस्टमार्टम कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
अंता थाना पुलिस के अनुसार, मामला धाकड़ गांव का है। मजदूरी करने वाले 40 वर्षीय हंसराज रेगर की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि दो महीने पहले किसी विवाद के कारण हंसराज और उसकी पत्नी सीमा देवी के बीच अनबन हो गई थी, जिसके बाद सीमा अपने 16 वर्षीय बेटे के साथ मायके चली गई थी। बेटा गांव के स्कूल में कक्षा 12 का छात्र है।
शुक्रवार दोपहर हंसराज पत्नी से मिलने उसके गांव पहुंचा था। इसी दौरान रास्ते में उसका सामना अपने बेटे से हो गया, जो स्कूल से वापस लौट रहा था और उसके पास बाइक व चाकू था। दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते गंभीर विवाद में बदल गई। आरोप है कि नाराज बेटे ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर पिता की जान ले ली और फिर बाइक लेकर मौके से फरार हो गया। वारदात के बाद चाकू भी साथ ले गया।
शाम को जब सीमा देवी को इस घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पूरे मामले में पुलिस ने रातभर सर्च अभियान चलाते हुए आरोपी की तलाश की। पुलिस के अनुसार, मृतक के शरीर और गर्दन पर चाकू से कई वार किए गए थे।

