Crime News: सीकर में फरार आरोपी ने गुरुग्राम पुलिस पर किया हिंसक हमला, सब-इंस्पेक्टर की वर्दी तक फाड़ दी!
R.खबर ब्यूरो। सीकर जिले के खाटूश्यामजी सदर थाना क्षेत्र के धींगपुर गांव में गुरुग्राम पुलिस पर हमला करने का मामला सामने आया। जानकारी के अनुसार, श्याम होटल के पास सब-इंस्पेक्टर सुनील कुमार को पप्पू बाजिया ने अचानक घेर लिया। पप्पू के खिलाफ साइबर क्राइम का मामला दर्ज होने के बाद वह फरार चल रहा था।
पुलिस आरोपी को पकड़ने पहुंची थी, लेकिन पप्पू ने सुनील कुमार के मुंह पर मुक्का मारा और उनकी वर्दी फाड़कर मौके से भाग गया। खाटूश्यामजी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
थानाधिकारी कैलाश चंद्र यादव ने बताया कि पप्पू बाजिया पहले से ही फरार चल रहा था और उसके खिलाफ हरियाणा में भी दो मामले दर्ज हैं। घटना के समय दूसरा आरोपी पकड़ में आते-आते छूट गया। पुलिस टीम आरोपियों की धरपकड़ में लगी हुई है।

