Crime News: 5 स्टार विला दिलाने का झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाले आरोपी गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर करते थे प्रमोशन

R.खबर ब्यूरो। जयपुर, सोशल मीडिया पर फाइव स्टार विला बेचने का झांसा देकर 22 लाख रुपए की ठगी करने वाले दो आरोपियों को इंदौर पुलिस क्राइम ब्रांच ने मुंबई से गिरफ्तार किया है। आरोपी जयपुर से फरार होकर मुंबई और गुरुग्राम में छिपे हुए थे। पुलिस को उनके मुंबई में होने की सूचना मिली, जिस पर दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपियों ने ठगी के लिए “दि दाऊ ओ मुन्तजाए” नाम की फर्जी कंपनी बनाई थी और सोशल मीडिया विज्ञापनों के जरिए कम दामों पर विला बेचने का लालच देते थे। पुलिस ने उनके कब्जे से 11 मोबाइल, 4 लैपटॉप, 2 चेकबुक सहित अन्य सामान बरामद किया है।

डीसीपी (क्राइम ब्रांच इंदौर) आर.के. त्रिपाठी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में धर्मेंद्र उर्फ धीरज वाधवानी (45), निवासी पत्रकार कॉलोनी, जयपुर और प्रीति यादव (30), मूल निवासी दिल्ली, वर्तमान में वर्सोवा मुंबई निवासी शामिल हैं। ये लोग लोगों से एडवांस रकम लेकर फर्जी अलॉटमेंट लेटर देते और फिर पैसे हड़पकर गायब हो जाते थे।

पीड़िता आकांक्षा (निवासी पद्मावती कॉलोनी, इंदौर) ने बताया कि उसने सोशल मीडिया पर जयपुर स्थित “दि दाऊ ओ मुन्तजाए प्रोजेक्ट” का विज्ञापन देखा था। आरोपियों ने उससे लगातार संपर्क कर 22.17 लाख रुपए ले लिए, लेकिन न तो विला दिया और न ही पैसे लौटाए।

पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि उन्होंने इंदौर और जयपुर में और किन-किन जगहों पर लोगों को शिकार बनाया है। मामले में आरोपी के अन्य साझेदारों की भी तलाश जारी है, जिनमें एक जयपुर निवासी संदीप और दूसरा यूके में रहने वाला सचदेवा शामिल बताया जा रहा है।