











Crime News: घर में घुसकर युवती के अपहरण की कोशिश, पिता को पीटा, भाइयों पर चढ़ाई गाड़ी, मामला दर्ज
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान, चूरू जिले के तारानगर इलाके के देगावास कस्बे में बदमाशों ने घर में घुसकर युवती के अपहरण करने कि कोशिश की। बताया जा रहा है कि इतना ही नहीं बीच बचाव में आये युवती के पिता को बदमाशों ने लात-घूसों से पीटा। आरोपियों ने परिजनों पर गाली गलौज करते हुए बोलेरो चढ़ा दी। हमले में लड़की के भाई अशोक और भगवानराम को गंभीर चोट आई। परिजन आनन फानन में घायलों को लेकर तारानगर अस्पताल पहुंचे, जहां उनका इलाज जारी है।
घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में महिलाओं सहित लोग तारानगर थाने पहुंचे। जंहा आक्रोशित महिलाएं थाने में ही बैठ गईं और आरोपियों कि गिरफ्तारी कि मांग करने लगी। बताया जा रहा है कि वहीं मामला तब गरमा गया जब महिलाओं सहित लोगों को थाने से बाहर जाने को कहा गया। इससे आहत आक्रोशित लोग पुलिस से उलझ गए और मामला गरमा गया। मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर सर्व समाज के लोग देर रात्रि तक थाने में जमे रहे।
इधर पुलिस ने श्याम सुंदर की रिपोर्ट पर गाड़ी चढ़ाने वाले महेश पुत्र सुभाष बेनीवाल,अनिल व अमित पुत्रगण दिलीप बेनीवाल पर मामला दर्ज कर लिया है। आक्रोशित लोगों का कहना है आरोपियों कि जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा।
पुलिस में दी गई रिपोर्ट में युवती के पिता ने बताया कि शाम को तीन लड़के घर के आगे चक्कर लगा रहे थे। थोड़ी देर बाद वो लड़के आये और हमारे घर में जबरदस्ती मेरी बेटी का अपहरण करने की नीयत से घुस गए। मैंने रोकने की कोशिश की तो मेरे साथ मारपीट करने लगे। आवाज सुन मोहल्ले के लोग आ पहुंचे तो बदमाश भाग गए। थोड़ी देर बाद काले शीशे की बोलेरो लेकर आये और जान से मारने की नीयत से गाड़ी चढ़ा दी, जिसमें मेरे बेटे अशोक व भगवानराम घायल हो गए।

 
 