Crime News: CCTV बंद किया, फिर ATM मशीन काटकर लाखों की नकदी चुरा कर फरार हुए बदमाश

Crime News: डीडवाना-कुचामन, जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। शनिवार देर रात तोषीणा गांव में बदमाशों ने गैस कटर की मदद से एसबीआई के एटीएम को काटकर उसमें रखी लाखों रुपये की नकदी चुरा ली और मौके से फरार हो गए। वारदात के बाद बुडसू टोल प्लाजा का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें एक संदिग्ध कार दिखाई दे रही है।

रविवार सुबह घटना की जानकारी मिलते ही बैंक प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस उपअधीक्षक जेठू सिंह ने बताया कि एसबीआई बैंक की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मोबाइल फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर घटनास्थल की बारीकी से जांच की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि बदमाश शनिवार देर रात एटीएम पहुंचे और सबसे पहले वहां लगे सीसीटीवी कैमरे बंद कर दिए। इसके बाद गैस कटर से एटीएम मशीन को काटकर नकदी निकाल ली। घटना के समय एटीएम में कितनी राशि मौजूद थी, इसका फिलहाल पता नहीं चल सका है। बैंक की जांच के बाद ही नकदी की सही मात्रा स्पष्ट हो सकेगी।

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। सूचना मिलने पर खूनखूना थानाधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और साक्ष्य जुटाए। पुलिस के अनुसार सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर संदिग्धों की पहचान और उनकी तलाश के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं।