rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

Crime News: शराब पार्टी के बाद कार से कुचलकर चचेरे भाई की हत्या, रोंगटे खड़े कर देने वाला CCTV फुटेज आया सामने

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान के झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ थाना क्षेत्र स्थित जीणी गांव में शुक्रवार रात दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। मामूली कहासुनी के बाद एक युवक को कार से कुचलकर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया। इस सनसनीखेज घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें पीड़ित युवक कार के नीचे करीब 150 मीटर तक घसीटता हुआ नजर आ रहा है।

कार से कुचलकर की गई हत्या:-

पुलिस के मुताबिक, रात करीब 8:30 बजे विजय (35) पुत्र सुरेश कुमार अपने चचेरे भाई प्रदीप पुत्र इन्द्र सिंह और गांव के ही मानसिंह पुत्र पोलाराम के साथ निकला था। तीनों ने जीणी स्थित पेट्रोल पंप के पास बैठकर शराब पार्टी की। देर रात करीब 11:15 बजे घर लौटते समय मामूली विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी प्रदीप ने कार चढ़ाकर विजय की हत्या कर दी।

सीसीटीवी में कैद हुआ खौफनाक मंजर:-

फुटेज में साफ दिख रहा है कि पहले कार ने विजय को टक्कर मारी, फिर उसके नीचे फंसे होने के बावजूद वाहन नहीं रोका गया और करीब 150 मीटर तक घसीटते हुए ले जाया गया। इससे विजय की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

इलाके में दहशत, आरोपी डिटेन:-

वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को डिटेन कर लिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़:-

मृतक विजय अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था। उसके पीछे 5 साल की बेटी और महज 11 महीने का बेटा है। इस घटना से पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है।