Crime News: शादी का झांसा देकर युवती से बलात्कार, पीड़िता की हालत गंभीर, कई जगह हड्डियों में सूजन

R.खबर ब्यूरो। अनूपगढ़, शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने के मुख्य आरोपी बलराज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। पीड़िता ने बलराज पर अपहरण, दुष्कर्म, शारीरिक शोषण और जयपुर ले जाकर बेचने के प्रयास जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।

पीड़िता को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस उप अधीक्षक प्रशांत कौशिक ने बताया कि युवती और बलराज के बीच मोबाइल पर बातचीत होती थी, जिससे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं। इसी दौरान आरोपी ने शादी का भरोसा देकर युवती को अपने साथ चलने के लिए राजी किया।

जयपुर में युवती को बेचने का प्रयास:-          

आरोपी युवती को एक सुनसान जगह ले गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया गया। युवती के अनुसार, आरोपी ने शीतल पेय में कुछ मिलाकर पिलाया, जिससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद बलराज उसे जयपुर ले गया और वहां उसे बेचने की कोशिश की। मौका पाकर पीड़िता ने जयपुर पुलिस से संपर्क किया। जयपुर पुलिस ने उसे सुरक्षित अनूपगढ़ पुलिस को सौंप दिया।

युवती के प्राइवेट पार्ट में गहरी चोटें:-

अनूपगढ़ लौटने पर पीड़िता की स्थिति बेहद खराब पाई गई। प्रारंभिक मेडिकल जांच में उसके जननांगों में गहरी चोटें, शरीर पर सूजन और कई जगह इंटर्नल इंजरी मिलीं। पीड़िता की हालत को देखते हुए मेडिकल बोर्ड गठित कर विस्तृत जांच शुरू की गई है। जांच अधिकारी प्रशांत कौशिक के अनुसार, शुरुआती रिपोर्ट के आधार पर बलराज और एक महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी बलराज को गिरफ्तार कर लिया है।