











Crime News: भाई दूज पर मायके जा रही महिला के गले से रोडवेज बस में 4 लाख का सोने का मंगलसूत्र चोरी, आरोपी फरार
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान, चित्तौड़गढ़ रोडवेज बस स्टैंड पर भाई दूज के दिन एक महिला के साथ चौंकाने वाली वारदात हुई। पीहर जाने के लिए बस में चढ़ रही महिला के गले से एक अन्य महिला ने करीब चार लाख रुपये कीमत का सोने का मंगलसूत्र झपट लिया। घटना बस स्टैंड के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें आरोपी महिला चोरी के बाद मंगलसूत्र एक बच्चे को देती हुई नजर आ रही है। कुछ ही सेकंड में दोनों मौके से फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार, प्रतापगढ़ निवासी सौरभ देसाई अपनी बहन निकिता देसाई (26) को भाई दूज मनाने के लिए मायके ले जाने चित्तौड़गढ़ पहुंचे थे। निकिता का ससुराल चंदेरिया थाना क्षेत्र में है। सौरभ और निकिता के साथ निकिता के पति अमृत गावरी भी बस स्टैंड तक आए थे। बस में चढ़ते समय पीछे खड़ी महिला ने अचानक निकिता के गले से मंगलसूत्र खींच लिया और भीड़ का फायदा उठाकर भाग गई।
घटना के बाद निकिता और उसका भाई सौरभ घबरा गए। उन्होंने आसपास तलाश की लेकिन मंगलसूत्र नहीं मिला। दोनों तुरंत कोतवाली थाने पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची और बस स्टैंड के सीसीटीवी फुटेज खंगाले।
फुटेज में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि एक महिला निकिता के पीछे खड़ी थी, जिसने अचानक उसका मंगलसूत्र खींच लिया। मंगलसूत्र नीचे गिरा तो उसने झट से उठा लिया और पास खड़े एक बच्चे को दे दिया। बच्चा वहां से भाग गया और कुछ ही पल में महिला भी भीड़ में गायब हो गई।
करीब साढ़े तीन तोला वजनी इस मंगलसूत्र की कीमत लगभग चार लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने सौरभ देसाई की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है और फुटेज के आधार पर आरोपी महिला व बच्चे की पहचान में जुट गई है। घटना के बाद रोडवेज बस स्टैंड पर अफरा-तफरी का माहौल रहा।

