











Crime News: आटे- साटे में हुई शादी, ससुराल भेजने की बात पर बवाल; चले लाठी-डंडे, 2 महिलाओं की मौत
R.खबर ब्यूरो। अजमेर शहर में एमडीएस यूनिवर्सिटी के पास कायड़ चौराहे पर देर रात बंजारा समाज के दो परिवारों के बीच हुआ विवाद खूनी झगड़े में बदल गया। झगड़े के दौरान लाठी-डंडे चलने से दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। देर रात सड़क खून से लाल हो गई और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
आटे-साटे की शादी से जुड़ा विवाद बना झगड़े की वजह:-
सिविल लाइन थाना पुलिस के अनुसार, झगड़ा देर रात करीब 1 बजे हुआ। दोनों परिवारों में आटे-साटे की परंपरा के तहत शादी हुई थी। बताया जा रहा है कि किशनगढ़ से आए ससुराल पक्ष के लोगों ने अपनी बेटी को साथ ले जाने का दबाव बनाया, जिसके बाद बात बढ़ गई और दोनों पक्षों में हाथापाई शुरू हो गई।
कुछ ही देर में विवाद इतना बढ़ गया कि लाठी-डंडों से हमला हो गया। झगड़े में दो महिलाओं को गंभीर चोटें आईं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उपचार के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया।
कई लोग घायल, पुलिस ने हालात किए काबू में:-
झगड़े में दोनों पक्षों के करीब 5-6 लोग घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया।
पुलिस की मौजूदगी के बावजूद कुछ देर तक दोनों पक्षों में तनाव बना रहा, जिसे बाद में समझाइश कर शांत कराया गया।
जांच जारी, पोस्टमार्टम आज:-
पुलिस ने बताया कि मृत महिलाओं के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है, और पुलिस दोनों परिवारों से पूछताछ कर रही है।

