











Crime News: पुलिस ने बाइक चोर गैंग का किया पर्दाफाश, 11 बाइक बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार
R.खबर ब्यूरो। झुंझुनू, कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बाइक चोर गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के तीन शातिर सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 11 बाइकें बरामद की हैं।
कोतवाली थानाधिकारी हरजिंद्र सिंह ने बताया कि 24 अगस्त को कोलिंडा निवासी जसवंत जांगिड़ ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी बाइक रोडवेज बस स्टैंड के पास से चोरी हो गई है। मामले की गंभीरता देखते हुए विशेष टीम गठित की गई।
सीसीटीवी से सुराग, पैदल तलाश और कई दिनों की मेहनत:-
टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे करीब 300 सीसीटीवी फुटेज खंगाले। कई संदिग्ध गतिविधियां मिलीं, लेकिन कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा। इसके बाद पुलिस ने झुंझुनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण और नीमकाथाना तक गहन जांच की। दुकानदारों, पेट्रोल पंप संचालकों और राहगीरों से लगातार पूछताछ की गई। धीरे-धीरे मिले छोटे इनपुट्स ने पुलिस को खंडेला क्षेत्र के कुछ युवकों तक पहुंचाया।
7 सितंबर को मिला पक्का इनपुट:-
सूचना मिली कि झुंझुनूं शहर में वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्य चोरी की बाइकें ठिकाने लगाने आए हैं। गुढ़ा रोड स्थित वैशाली नगर की ओर से आते समय पुलिस ने संदिग्ध बाइक को रोका। उस पर तीन युवक सवार थे और नंबर प्लेट मुड़ी हुई थी। जांच में पता चला कि वही बाइक थी जिसकी चोरी 24 अगस्त को दर्ज हुई थी। पुलिस ने तीनों को तुरंत हिरासत में ले लिया।
गिरफ्तार आरोपी:-
* दीपक पुत्र ऋछपाल सिंह जाट, निवासी कोटड़ी (सीकर)
* सचिन पुत्र मनोहर लाल गुर्जर, निवासी वार्ड 7 खंडेला (सीकर)
* विकास कुमार पुत्र सुरेंद्र मेघवाल, निवासी लुहारवास खंडेला (सीकर)
पहाड़ी में छुपा रखी थीं बाइकें:-
पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि चोरी की बाइकों को एनएच-11 पर मलसीसर रोड स्थित निर्माणाधीन पुल के पास पहाड़ी के नीचे छिपाकर रखा गया था। वहां से 10 और बाइकें बरामद की गईं। कुल 11 बाइक पुलिस ने जब्त कीं।
आरोपियों ने यह भी स्वीकार किया कि वे झुंझुनूं के अलावा सीकर और जयपुर ग्रामीण जिलों में भी चोरी की वारदातें कर चुके हैं। अब तक वे 15-20 चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।
पुलिस टीम का योगदान:-
कार्रवाई में एसएचओ हरजिंद्र सिंह, एएसआई पवन, हेड कांस्टेबल सत्यवीर, योगेंद्र, रजत, प्रदीप और कांस्टेबल प्रवीण शामिल रहे।

 
 