rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

Crime News: भाभी ने घर में घुसते युवक को देखा, ब्लैकमेलिंग व शर्म से आहत 12वीं की छात्रा ने टांके में कूदकर दी जान

R.खबर ब्यूरो। बाड़मेर जिले के सदर थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार को ब्लैकमेलिंग से परेशान 17 वर्षीय नाबालिग छात्रा ने टांके में कूदकर जान दे दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

परेशानी से तंग आकर उठाया कदम:-

पुलिस के अनुसार, मृतका 12वीं कक्षा की छात्रा थी। परिजनों की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया।

आधी रात घर में घुसा आरोपी, भाभी ने देख लिया:-

एएसपी जसाराम बोस ने बताया कि आरोपी युवक पिछले कुछ समय से नाबालिग को लगातार परेशान कर रहा था। रविवार देर रात आरोपी उसके घर में घुस आया, जिसे छात्रा की भाभी ने देख लिया। आरोपी वहां से भाग गया, लेकिन परिजन उसका पीछा करते हुए भी उसे पकड़ नहीं सके। इस घटना के बाद नाबालिग मानसिक रूप से टूट गई और देर रात टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली।

परिजन पहुंचे तो हो चुकी थी देर:-

परिजनों ने जब तक कुछ समझा, तब तक देर हो चुकी थी। उन्होंने तुरंत उसे टांके से बाहर निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

आरोपी की तलाश जारी:-

फिलहाल पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुटी है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। घटना के बाद गांव में गम और सदमे का माहौल है। ग्रामीणों ने कहा कि ब्लैकमेलिंग और साइबर उत्पीड़न जैसी घटनाएं अब गंभीर चिंता का विषय बनती जा रही हैं।