Crime News: महिलाओं के वेश में छिपे थे फायरिंग के आरोपी, पुलिस ने 7 दिन में किया खुलासा, गांव में निकाला जुलूस
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान के सीकर जिले के डाबला क्षेत्र में 23 अक्टूबर को हुई फायरिंग की वारदात का पुलिस ने मात्र सात दिन में खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो फरारी के दौरान महिलाओं के वेश में पहाड़ी इलाके में छिपे हुए थे। पुलिस ने जब उन्हें पकड़ा, तो महिलाओं के कपड़ों में ही ग्रामीणों के सामने जुलूस निकालकर पेश किया।

फायरिंग में घायल हुआ था संदीप मीणा:-
पुलिस उपाधीक्षक अनुज डाल ने बताया कि 23 अक्टूबर को हुई इस घटना में घायल संदीप मीणा के भाई विजयदीप ने डाबला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया कि वह अपने साथी प्रताप मीणा, मनीष मीणा और भांजे अंकित मीणा के साथ गांव के शनि महाराज मंदिर के पास बैठा था, तभी कुछ युवक बाइक पर आए और संदीप मीणा पर फायरिंग कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
पढ़े:- खाजूवाला में 5 एएनएम को 17 सीसीए नोटिस जारी, सीएमएचओ ने दिए ये निर्देश
तकनीकी निगरानी से मिला सुराग:-
रिपोर्ट के आधार पर थाना अधिकारी राजवीर सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी निगरानी और मुखबिरों की सूचना के आधार पर चबूतरावाली ढाणी, तन गांवली निवासी दिनेश गुर्जर उर्फ टाइगर, ढाणी पातला वाली तन दयाल का नांगल निवासी सचिन गुर्जर, और लादी का बास निवासी विकास गुर्जर उर्फ विक्की को गिरफ्तार किया। आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त हथियारों की तलाश शुरू कर दी है।
ग्रामीणों ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना की:-
घटना वाले इलाके में जब पुलिस शुक्रवार को आरोपियों को लेकर पहुंची, तो महिलाओं के वेश में आरोपियों को देखकर ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने मौके पर पुलिस की तत्परता और कार्रवाई की सराहना की। पुलिस ने इस दौरान घटना स्थल की तस्दीक (रीक्रिएशन) भी कराई।
“कानून तोड़ने वालों को किसी भी हाल में नहीं बख्शा जाएगा” — पुलिस
डीएसपी अनुज डाल ने कहा कि अपराधी चाहे कितना भी चालाक क्यों न हो, कानून के शिकंजे से नहीं बच सकता।
उन्होंने कहा — जो भय फैलाने या कानून हाथ में लेने की कोशिश करेगा, उसे सबक सिखाया जाएगा। पुलिस हर स्थिति में सतर्क और सक्षम है। जनता की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और निर्दोष लोगों को डरने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने ग्रामीणों से भी अपील की कि वे अपराधियों के खिलाफ पुलिस का सहयोग करें।

