Crime News: मंदिर से घर लौट रही बुजुर्ग महिला की आंखों में मिर्च झोंककर तोड़ी चेन, CCTV में कैद हुई वारदात
R.खबर ब्यूरो। जयपुर, शहर में एक के बाद एक टूट रही चेनों ने महिलाओं का चैन छीन लिया है। बता दें कि शिप्रापथ थाना इलाके में मंगलवार शाम मंदिर में दर्शन करके घर आ रही बुजुर्ग महिला की आंखों में मिर्च झोंककर बाइक सवार बदमाश गले से सोने की चेन तोड़ ले गए। चेन खींचते समय महिला सड़क पर गिर गई। शोर मचाने पर महिला और एक व्यक्ति ने बदमाशों का पीछा भी किया लेकिन वह बाइक दौड़ाते हुए नजरों से ओझल हो गए। बताया जा रहा है कि जिस समय यह वारदात हुई उस समय का पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। वारदात के बाद से महिला डरी हुई है।
जानकारी के मुताबिक शांति नगर दुर्गापुरा निवासी सुशीला देवी ठोलिया (65) रोजाना की तरह मंगलवार शाम 7.45 पर पास में ही स्थित जैन मंदिर में दर्शन करके वह घर लौट रही थी। घर से 200 मीटर दूरी पर बाइक सवार दो युवक आए। आगे जाने के बाद वह वापस लौटे और महिला की आंखों में मिर्च डाल दी।
वह कुछ समझ पाती इससे पहले बदमाश ने उन्हें धक्का देकर नीचे गिरा दिया और उनके गले से चेन तोड़ ली। चेन तोड़ने के बाद सुशीला ने शोर मचाया तो पास में ही रहने वाले एक महिला और एक व्यक्ति भागकर आए और बदमाशों का पीछा भी किया लेकिन वह उन्हें पकड़ नहीं पाए। जिस तरह से बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया उससे लग रहा है कि उन्होंने पहले रैकी की थी। सुशीला मंदिर में आधा घंटे से ज्यादा समय तक रही।
बाइक सवार बदमाश जब चेन तोड़ रहा था उस समय सुशीला ने चेन बचाने का पूरा प्रयास किया। उन्होंने गले पर पल्ला ले रखा था। चेन तोड़ने के दौरान वे नीचे गिर गई, उनके गले पर निशान भी पड़ गया।
बदमाशों ने वारदात करने के लिए सुशीला की आंखों में मिर्च फेंकी थी। सुशीला का कुछ समय पहले ही ऑपरेशन हुआ था जिसकी वजह से उन्होंने चश्मा लगा रखा था। चश्मा की वजह से उनकी आंखों में मिर्च नहीं गई।