Crime News: तीन पोतों ने दादा की कुल्हाड़ी से की निर्मम हत्या, परिवार में मचा कोहराम
R.खबर ब्यूरो। भीलवाड़ा, करेड़ा थाना क्षेत्र के चितांबा नागा का बाडिया गांव में रविवार रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। तीन पोतों ने अपने ही दादा की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी। सूचना पर मौके पर पहुंची करेड़ा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर करेड़ा चिकित्सालय की मोर्चरी में भिजवाया, जहां पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
पुलिस के अनुसार, मोहनलाल बगरिया निवासी नागा का बाडिया के पुत्र प्रेम बगरिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 2 नवंबर की रात करीब नौ बजे वह घर पर खाना खा रहा था। इसी दौरान उसके तीन बेटे — श्रवण बगरिया, हीरु बगरिया और शारदा बगरिया — हाथों में कुल्हाड़ी, लाठियां और मिर्च पाउडर लेकर पहुंचे।
तीनों ने आते ही प्रेम पर हमला कर दिया, जिससे वह अचेत होकर गिर गया। बीच-बचाव में आए उसके पिता मोहनलाल बगरिया के साथ भी आरोपियों ने बेरहमी से मारपीट की। इसके बाद श्रवण बगरिया ने मोहनलाल को घसीटकर अपने घर ले गया और उनकी आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर कुल्हाड़ी से कई वार किए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। फिलहाल आरोपियों की तलाश जारी है।

