Crime News: लिफ्ट देने के बहाने विधवा से किया बलात्कार, चप्पे चप्पे में आरोपी को तलाश रही पुलिस
R.खबर ब्यूरो। भरतपुर जिले के बयाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने लिफ्ट देने के बहाने अपने ही गांव की विधवा महिला के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता की शिकायत पर बयाना कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, पीड़िता 35 वर्षीय महिला है, जिसके पति का करीब 10 महीने पहले निधन हो चुका है। वह फिलहाल एक फैक्ट्री में मजदूरी कर परिवार का गुजारा करती है। रिपोर्ट में महिला ने बताया कि 2 नवंबर को वह बसेड़ी (धौलपुर) में रिश्तेदारी की शादी में शामिल होने गई थी। 6 नवंबर की शाम वह बयाना पहुंची और गांव लौटने के लिए पुरानी चुंगी के पास वाहन का इंतजार कर रही थी।
इसी दौरान गांव का एक परिचित व्यक्ति कार लेकर वहां आया। महिला ने उससे लिफ्ट मांगी, जिस पर उसने कार में बैठा लिया। रास्ते में आरोपी ने कहा कि उसे अपने घर से कुछ सामान लेना है। लेकिन घर पहुंचने के बाद उसने महिला को अंदर ले जाकर जबरन दुष्कर्म किया।
इसके बाद आरोपी महिला को कार में बैठाकर गांव के बाहर पुलिया पर छोड़कर फरार हो गया। दो दिन तक मानसिक रूप से आहत रहने के बाद पीड़िता ने हिम्मत जुटाई और शनिवार दोपहर बयाना कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण करवा लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

