Crime News: युवक को दावत पर बुलाकर कुल्हाड़ी से हत्या, तीन चाचा सहित पांच गिरफ्तार
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान के टोंक जिले के घाड़ थाना क्षेत्र के बैलहड़ी गांव में जमीन विवाद के चलते शनिवार देर शाम एक युवक की हत्या कर दी गई। पुलिस ने मृतक का शव दूनी अस्पताल की मोर्चरी में गठित मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
मामले में पुलिस ने रातभर की कार्रवाई में पांच नामजद आरोपियों — तीन सगे चाचा, एक महिला और एक युवक — को हिरासत में लेकर हत्या का मामला दर्ज किया है।
पुलिस उपाधीक्षक रामसिंह जाट के निर्देशन में दूनी थानाप्रभारी रतनसिंह तंवर और घाड़ थानाप्रभारी हरिराम वर्मा की टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार किया। दो आरोपी भागने की कोशिश में चारनेट गांव के पास दबोचे गए।
पुराने विवाद से जुड़ा मामला:-
पुलिस के अनुसार मृतक सुरेश (30) पुत्र किशनलाल गुर्जर का उसके चाचाओं से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। बताया गया कि बीते 26 सितंबर को आरोपी महिला लक्ष्मी ने सुरेश के खिलाफ गाली-गलौज और मारपीट का मामला घाड़ थाने में दर्ज करवाया था, जिसके बाद सुरेश को भी शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
भोज में बुलाकर की हत्या:-
मृतक के भाई मनराज गुर्जर ने रिपोर्ट में आरोप लगाया कि शनिवार शाम सुरेश को चाचाओं ने घर पर भोज में बुलाया, जहां रामेश्वर, बाबूलाल, छोटूलाल, उनके बेटे सोनू और पत्नी लक्ष्मी देवी ने कुल्हाड़ी व अन्य धारदार हथियारों से हमला कर दिया। घायल सुरेश को अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
परिवार में मचा कोहराम:-
शव घर पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया। मृतक की पत्नी करवा चौथ के दिन पति की हत्या होने की बात कहते हुए बार-बार बेहोश हो रही थी। परिजन व तीन मासूम बच्चे बेसुध होकर विलाप करते रहे।

