Crime News: प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर युवक का कहर, पेट्रोल डालकर लगाई आग, युवती व उसकी मां गंभीर रूप से झुलसीं
R.खबर ब्यूरो। उदयपुर, सवीना थाना क्षेत्र में एक युवक ने प्रेम प्रसंग के विवाद के चलते सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ने युवती के घर में घुसकर उस पर और उसकी मां पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। इस दौरान युवक खुद भी झुलस गया। तीनों को गंभीर हालत में एमबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बार-बार मना करने के बाद भी करता रहा परेशान:-
पुलिस के अनुसार, अम्बा फला निवासी युवती सुंदरवास क्षेत्र की एक फाइनेंस कंपनी में कार्यरत थी। वहीं पास में काम करने वाले ओगणा निवासी सीताराम उर्फ हितेश मीणा से उसका संपर्क हुआ। लेकिन युवती ने स्पष्ट इनकार कर दिया, इसके बावजूद आरोपी लगातार उसे परेशान करता रहा।
वारदात के बाद केस दर्ज:-
घटना 19 सितम्बर को हुई, जब युवती घर पर थी। तभी आरोपी पहुंचा और पेट्रोल डालकर आग लगा दी। शोर सुनकर आई मां को भी उसने निशाना बनाया। हाथ-पांव जलने से आरोपी भी घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने किसी तरह आग बुझाई और सभी को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

