











खाजूवाला, खाजूवाला विधान सभा क्षेत्र के किसान नेताओं ने शुक्रवार को जिला कलेक्टर नमित मेहता के साथ बैठक कर अलग-अलग विषय पर अपनी राय दी और बीमा क्लेम व मुआवजा किसानों को न मिलने पर आ रही समस्याओं पर गहनता से चर्चा की। जिसमें पूर्व संसदीय सचिव डॉ विश्वनाथ मेघवाल ने कहा कि वर्ष 2018 खरीफ 2019, 20 व 2021 खरीफ की फसलो में जो किसान वंचित रहे है। जिन किसानों के बीमा क्लेम नहीं मिला है उन्हे बीमा क्लेम दिलवाया जाए तथा इसमें जिम्मेदार अधिकारियों पर कठोर करवाई की जाए। इस मौके पर इस दौरान भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष थानसिंह भाटी, प्रधान प्रतिनिधि धर्मपाल बिरड़ा, माधोसिंह भाटी, तोलाराम कूकना, भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष कैलाश जाजड़ा, शिवदत्त सीगढ़, राजू राईका, जगविंदर सिद्ध, राकेश सहोत्रा, मुकेश आचार्य, भवानी सिंह खारा, प्रशांत बिश्नोई, देवीलाल मेघवाल, रवीश किलानिया आदि उपस्थित रहे।

