खाजूवाला, खाजूवाला में बीएलडी नहर के अन्तिम छोर के किसानों ने शुक्रवार को उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर बीएलडी नहर के अन्तिम छोर पर पानी पहुंचाने की मांग की है।
जल संगम अध्यक्ष गीता ने ज्ञापन में अवगत करवाया कि बीएलडी नहर के चक 23 से 30 बीएलडी तक चक 21 केएचएम व 22 केएचएम पर सिंचाई बारी पिट रही है। टेल पर पूरा पानी पिछले 2 बारियों से नहीं पहुंच रहा है। जिससे किसान की पकाव पर आईफसल सुख रही है। जिससे किसानों को भारी नुकसान होगा व आगे पानी की नहरबन्दी भी है जिससे पीने के पानी का भी संकट आ सकता है। किसान की छ:माह की मेहनत बर्बाद होने के कागार पर है। यदि समय रहते टेल पर पानी नहीं पहुंचा तो टेल के किसानों की सम्पूर्ण फसल बर्बाद हो जाएगी। सोमवार को ज्ञापन देने अन्तिम छोर के किसान पहुंचे।
पानी बिन सुख रही है फसलें, एसडीएम से किसानों ने गुहार
