राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

खाजूवाला, खाजूवाला नई धान मण्डी स्थित राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस मौके पर बच्चों ने अनेकों प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पूगल प्रधान गौरव चौहान उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापिका सरोज बिश्नोई ने की।
प्रधानाध्यापिका सरोज बिश्नोई ने बताया कि खाजूवाला के राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में बालिकाओं नेे नृत्य की प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में बच्चों ने गायन तथा अनेकों प्रस्तुतियां भी दी। कार्यक्रम में पूगल प्रधान गौरव चौहान ने विद्यालय को 2,50,000 रुपए की लागत से शौचालय का निर्माण करने की घोषणा की। खाजूवाला प्रधान ममता बिरड़ा की ओर से विद्यालय में सीसी रोड़ बनाने, व्यापारी रामप्रताप भादू की ओर से पानी की प्याऊ वाटर कूलर बनाने की घोषणा की। व्यापारी मनीराम गोदारा ने कुर्सियों हेतु 11 हजार रुपए, सीमाजन कल्याण समिति द्वारा बॉलीवॉल मैदान, हनीफ नागौरी ने 11 हजार रुपए दिए, ओमप्रकाश सीगड़ ने 5100 रुपए बच्चों के पुरस्कार हेतु, रामचन्द्र गोदारा द्वारा 2 पंखे, ईमीलाल शिक्षक व रमजुद्दीन अध्यापक द्वारा 1-1 कूलर, विजय सर्दुल अध्यापक द्वारा एक स्पीच स्टैंण्ड दिया गया। इसी के साथ ही भामाशाहों द्वारा 20 हजार रुपए नगद राशि दी गई। वहीं 18600 रुपए देने की घोषणा की। इस मौके पर अब्दूल सतार बुहर, रामकुमार, खलील पडि़हार, मुस्से खां दईया, रणवीर भाम्भू, मोहनलाल, प्रकाश गोदारा सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।