











Cyber Crime: सावधान ! राजस्थान में रोजाना औसतन 400 से अधिक लोग साइबर ठगी का शिकार
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान में साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले वर्ष की तुलना में इस साल 31.52% अधिक मामले दर्ज हुए, जिससे प्रदेश की डिजिटल सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता पैदा हो गई है।
हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दर्ज शिकायतों के मुताबिक, सिर्फ अगस्त 2025 में ही 12,612 लोग साइबर ठगी के शिकार हुए, यानी हर दिन औसतन 406 से ज्यादा लोग धोखाधड़ी का शिकार बने।
लोकेशन ट्रेस करने की क्षमता कमजोर:-
सबसे बड़ी चुनौती यह है कि अपराधियों की लोकेशन ट्रेस करने के मामलों में 84% की कमी आई है। जनवरी 2024 की तुलना में अगस्त 2025 तक जांच एजेंसियों की अपराधियों को पहचानने और उनकी लोकेशन बताने की क्षमता काफी घट गई है।
डीजीपी ने दिए सख्त निर्देश:-
प्रदेश के पुलिस महानिदेशक राजीव शर्मा ने हाल ही में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी एसपी और डीसीपी को साइबर अपराधियों पर त्वरित और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजन को बचाने के लिए जागरूकता अभियान और तकनीकी निगरानी को और मजबूत करना बेहद जरूरी है।
विशेषज्ञों की राय:-
विशेषज्ञों का कहना है कि साइबर ठग लगातार नए-नए तरीके ईजाद कर रहे हैं। ऐसे में जनता को भी सजग रहना होगा। संदिग्ध कॉल, लिंक और ऑनलाइन ऑफर्स से बचकर ही इस बढ़ते अपराध पर लगाम लगाई जा सकती है।
