Cyber Fraud: ‘5 रुपए का पुराना नोट दिखाओ और 21 लाख ले जाओ’, साइबर ठगी का नया जाल

R.खबर ब्यूरो। बीकानेर, साइबर अपराधी लगातार नए-नए तरीकों से लोगों को ठगने में जुटे हैं। लोग जैसे ही किसी पुराने फ्रॉड से सावधान होते हैं, ठग तुरंत नया पैंतरा लेकर आ जाते हैं। अब सोशल मीडिया पर ‘5 रुपए का पुराना नोट देकर लाखों रुपए मिलने’ का झांसा देकर लोगों को फंसाया जा रहा है।

ताज़ा मामला गंगाशहर थाना क्षेत्र में सामने आया है, जहां रामस्वरूप नामक व्यक्ति इस ठगी का शिकार हो गया। उनकी एक रिश्तेदार पीबीएम अस्पताल में भर्ती है। इस दौरान वे शुक्रवार को फेसबुक देख रहे थे, तभी उनकी नजर एक वीडियो पर पड़ी, जिसमें दावा किया गया कि ट्रैक्टर वाली डिजाइन का पुराना 5 रुपए का नोट देने पर 10–11 लाख रुपए मिलते हैं।

लालच में आकर संपर्क किया:-

पोस्ट देखकर रामस्वरूप ने दिए गए अकाउंट से संपर्क कर लिया। शनिवार रात एक कॉल आया और कॉलर ने खुद को मुंबई का एजेंट बताया। उसने कहा कि यदि उनके पास पुराना 5 रुपए का नोट है, तो इसके बदले 21 लाख रुपए दिए जाएंगे।

5 रुपए भेजने के लिए बारकोड भेजा:-

प्रक्रिया शुरू करने के नाम पर ठग ने पहले 5 रुपए भेजने के लिए बारकोड भेजा। इसके बाद उसने कहा कि “रुपए लेकर गाड़ी निकल चुकी है, आपको रास्ते में मिलेगी।” अगली सुबह फिर फोन आया कि “गाड़ी की लोकेशन आउट है, उसे ट्रैक करने के लिए 7500 रुपए भेजने होंगे।” रामस्वरूप ने फिर पैसे भेज दिए। इसके बाद ठग ने मोबाइल नंबर स्विच ऑफ कर दिया।

साइबर पुलिस की चेतावनी:-

साइबर पुलिस के अनुसार, ग्रामीण और कम जागरूक इलाके के लोग इस तरह के लालच में जल्दी फंस जाते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि पुरानी मुद्रा, नोट या सिक्कों के बदले भारी रकम मिलने का दावा पूरी तरह फर्जी है। ऐसे किसी भी विज्ञापन, पोस्ट या कॉल पर भरोसा न करें।

पुलिस की अपील:-

किसी भी साइबर धोखाधड़ी या संदिग्ध कॉल/मैसेज की शिकायत तुरंत करें—

  • राष्ट्रीय हेल्पलाइन: 1930
  • ऑनलाइन शिकायत पोर्टल: cybercrime.gov.in
  • तत्काल सलाह: 7877045498