साइबर ठगों ने ऑनलाइन निवेश स्कीम में फंसाकर दो लोगों से 85 लाख रुपये ऐंठे, मामला दर्ज

R.खबर ब्यूरो। अलवर, जिले में ऑनलाइन निवेश के नाम पर ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला शहर के दो लोगों से करीब 85 लाख रुपये की धोखाधड़ी का है। दोनों पीड़ितों ने साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पहला मामला मनीष चौधरी निवासी राठ नगर का है। उन्होंने पुलिस को बताया कि 14 मार्च को उनकी फेसबुक पर मानसी शर्मा नाम की युवती से बातचीत हुई थी। युवती ने उन्हें ऑनलाइन ट्रेडिंग में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का झांसा दिया। शुरुआत में मनीष ने 3 हजार रुपये का निवेश किया, जिसमें 2 हजार रुपये का मुनाफा मिला। लाभ मिलने के बाद उन्होंने भरोसा कर कुल 10 लाख 92 हजार 918 रुपये अलग-अलग तारीखों में निवेश कर दिए। बाद में जब उन्होंने संपर्क किया तो मोबाइल नंबर बंद मिला और वेबसाइट लिंक भी निष्क्रिय हो गया।

इसी तरह संजय गुप्ता निवासी शालीमार ने भी ऑनलाइन ठगी की शिकायत दी है। उन्होंने बताया कि 20 अगस्त को उनके व्हाट्सऐप पर एक लिंक के जरिए ऑनलाइन ट्रेडिंग का मैसेज आया। ठगों ने उन्हें निवेश पर मुनाफा देने का लालच दिया। शुरुआती लाभ मिलने के बाद उन्होंने करीब 74 लाख रुपये तक निवेश कर दिए। कुछ समय तक खाते में मुनाफा आता रहा, लेकिन बाद में वेबसाइट लिंक और मोबाइल नंबर दोनों बंद कर दिए गए।

पुलिस ने दोनों मामलों में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारी अब ठगों के बैंक खातों और लिंक की तकनीकी जांच में जुटे हैं ताकि इस साइबर फ्रॉड गिरोह तक पहुंचा जा सके।