तीन दौर की वार्ता रही विफल, चौथे दौर की वार्ता रही सफल, मांगे पूरी नही होने पर फिर से होगा धरना प्रदर्शन
खाजूवाला, दंतौर में चिकित्सक की लापरवाही से सोमवार को एक युवक की मौत हो गई। जिसके बाद लोगो में काफी आक्रोश फैल गया। आक्रोश के चलते लोगो ने दंतौर मंडी का बाजार बंद कर दिया और पूरे दिन पीएचसी के आगे लोगो ने धरना दिया। यहां पुलिस व प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे। यहां लोगो व प्रशासन के बीच शाम तक तीन दौर की वार्ता विफल रही। वही देर शाम को चौथी बार हुई वार्ता में सहमति बनने पर धरना समाप्त किया गया।
दंतौर से सुनील सिंह शेखावत ने बताया कि सोमवार सुबह पूगल रोड़ भारतमाला पर चक 6 पीआरएम फांटा के पास पिकअप व मोटरसाइकिल की भिड़त में मोटरसाइकिल सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया। मोटरसाइकिल सवार 6 केएचएम निवासी विकास बिशनोई पुत्र सीताराम बिशनोई उम्र 24 वर्ष गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे गम्भीर अवस्था मे दंतौर स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहाँ घायल युवक को लगभग 1 घंटे तक प्राथमिक उपचार नही मिलने तथा पीएचसी परिसर में खड़ी एम्बुलेंस सुविधा नही मिलने पर आनन-फानन में प्राइवेट गाड़ी से बीकानेर ले जाया गया। जिस पर युवक की रास्ते मे ही मृत्यु हो गयी। शव का पूगल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। युवक की मृत्यु के बाद पीएचसी दंतौर में युवक का ईलाज नही करने तथा पीएचसी परिसर में खड़ी एम्बुलेंस नही भेजने को लेकर ग्रामीणों व चिकित्सक के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि ग्रामीणों ने पीएचसी के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।
ग्रामीणों के अनुसार इस घटना की जानकारी मिलने पर व्यापारियों में भी चिकित्सक के प्रति गुस्सा फूटा। जिसके चलते दंतौर का सम्पूर्ण बाजार बंद करवा दिया। इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि तथा पीएचसी प्रभारी डॉ अब्दुल रसीद के खिलाफ तानाशाही नही चलेगी और मुर्दाबाद के नारे लगाए गए।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि परिजनों ने चिकित्सक से चिकित्सालय में खड़ी एम्बुलेंस से घायल को बीकानेर भेजने का आग्रह किया गया। लेकिन घायल को एम्बुलेंस उपलब्ध नही करवाई गई तथा चिकित्सक के आने के बाद चिकित्सक ने घायल को न देखते हुए सीधा बीकानेर रेफर कर दिया गया। पीएचसी में बढ़ती हुई भीड़ की सूचना पर दंतौर पुलिस मौके पर पहुँची। मामले को बढ़ता हुआ देखकर सीईओ सर्किल का जाब्ता बुलाया गया।घटना की सूचना मिलने पर खाजूवाला उपखण्ड अधिकारी श्योराम, तहसीलदार गिरधारी सिंह व वृताधिकारी अंजुम कायल मौके पर पहुंचे। परिजनों तथा ग्रामीणों ने इस रवैये पर अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की मांग की। इस घटना को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने शाम को पीएचसी के मुख्य गेट पर डॉ अब्दुल रसीद का पुतला फूंका।
ग्रामीणों ने बताया कि जब तक डॉ अब्दुल रसीद को सस्बेंट नही किया जाएगा तब तक धरना जारी रहेगा और बाजार भी बंद रखा जाएगा इस दौरान दिन भर पुलिस मुस्तेद रही।
ग्रामीणों ने खाजूवाला एसडीएम, सीओ पुलिस, तहसीलदार व दंतौर एसएचओ से वार्ता के दौरान दंतौर पीएचसी प्रभारी डॉ अब्दुल रसीद के खिलाफ शिकायतों का पुलिंदा लगा दिया तथा पहले की। शिकायतों की फोटो कॉपी दिखाई गई।
डिप्टी सीएमएचओ और ग्रामीणों की वार्ता में डॉ अब्दुल रसीद को बीकानेर एपीओ करने पर भी ग्रामीणों के नही मानने पर तुरंत एपीओ आदेश रिटन कर दिया गया। ग्रामीणों डॉ अब्दुल रसीद को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने की मांग की।
डिप्टी सीएमएचओ ने बताया कि देर रात प्रशासन व ग्रामीणों ने सहमति बनी। जिसमे ग्रामीण के आक्रोश के बाद डॉ. अब्दुल रशीद कोAPO किया गया। प्रशासन ने 7 दिवस मे कमेटी गठित कर जांच का आश्वासन दिया। जिसपर देर रात सहमति बनी और ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया।
वार्ता में ये रहे उपस्थित:-
खाजूवाला उपखण्ड अधिकारी श्योराम, तहसीलदार गिरधारी सिंह, वृताधिकारी अंजुम कायल, डिप्टी सीएमएचओ के साथ वार्ता में प्रधान प्रतिनिधि धर्मपाल बिरड़ा, मुखराम बिरड़ा, भूपराम भाम्भू, नजर हुसैन दईया, अर्जुनदास स्वामी, भागीरथ महाराज, सुनील सिंह शेखावत, सुरेंद्र बिश्नोई, विनोद ज्याणी, सतपाल बिश्नोई, हनुमान गोदारा, नेतराम वर्मा, पोलाराम भोभरिया, मदन लिम्बा, महावीर गोदारा, संतोष बिश्नोई, नेमीचंद कड़वा व राकेश बेनीवाल उपस्थिति रहे।
इसी दौरान सोमवार को 3 बजे पूगल रोड़ पर दो मोटरसाइकिल आपस मे भीड़ गये। जिससे एक व्यक्ति घायल हो गया। इस दौरान डिप्टी सीएमएचओ दंतौर आ रहे थे। जिन्होंने घायल व्यक्ति को अपनी गाड़ी में पीएचसी पहुँचाया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी।