दौसा: अतिक्रमण पर चला प्रशासन का पीला पंजा, कार्यवाही से मचा हडकंप

R.खबर ब्यूरो। दौसा के लालसोट शहर के राजकीय जिला चिकित्सालय के निर्माणाधीन भवन के बाहर मौजूद करोड़ों रुपए की जमीन पर अतिक्रमणों को आखिरकार स्थानीय प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया। पुलिस जाप्ते की मौजूदगी में हुई कार्रवाई के दौरान जेसीबी से करीब आधा दर्जन अतिक्रमणों को ध्वस्त कर दिया। प्रशासन का यह रूप देख के अतिक्रमियों में भी हड़कप मच गया और कार्रवाई शुरू होते ही कुछ तो क्रेन की मदद से अपने अतिक्रमण को मौके से हटा ले गए।

सरकारी जमीन पर अतिक्रमण का मामला प्रशासन की चुप्पी से बढ़ा। इसके बाद जिला कलक्टर के निर्देश पर 6 नवबर को तहसीलदार अमितेश कुमार मीना की अगुवाई में सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता नरसीलाल गुर्जर, जेईएन शिवरत्न मीना, जिला हॉस्पिटल के पीएमओ डॉ.राजकुमार सेहरा की टीम ने अतिक्रमण चिन्हित किया। इसके बाद पुलिस जाप्ता नहीं मिलने के कारण कार्रवाई लगातार टल रही थी।

तहसीलदार अमितेश कुमार मीना, पीएमओ डॉ. राजकुमार सेहरा, सब इंस्पेक्टर विजयपाल मीना, पुलिस जाप्ता और सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं नगर परिषद की टीम के साथ जेसीबी समेत अन्य सभी संसाधन लेकर मौके पर पहुंच गए और एक छोर से अतिक्रमणों को जेसीबी से हटाना शुरू कर दिया। यह कार्रवाई करीब एक घंटे तक चली। जिला हॉस्पिटल डॉ. राजकुमार सेहरा ने बताया कि निर्माणाधीन राजकीय जिला चिकित्सालय के भवन के बाहर परिसर की दीवार के पास थड़ी रखकर लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था, जिससे निर्माणाधीन भवन के बाहर की दीवार का रंग रोगन, टाइल लगवाने और पौधारोपण करने का कार्य नहीं हो पा रहा था। इसके लिए उपखण्ड अधिकारी से कहा था। पुलिस जाब्ता उपलब्ध होने पर सभी अतिक्रमणों को मौके से हटाया गया है।