घर में मिले बुजुर्ग पति-पत्नी के शव, सुसाइड नोट में लिखा-बेटों को परेशान मत करना
उम्र के अंतिम पड़ाव में बीमारी से तंग आकर एक बुजुर्ग दम्पती ने आत्महत्या कर ली। यह हृदयविदारक घटना मुकुंदगढ़ के वार्ड नंबर 16 स्थित नटवर नरेश मंदिर के पास की है। यहां 80 वर्षीय श्याम सुंदर दर्जी और उनकी 75 वर्षीय पत्नी चंद्रकला अपने मकान में मृत पाए गए। दोनों के शव अलग-अलग चारपाई पर संदिग्ध अवस्था में मिले। घटना मंगलवार रात्रि की बताई जा रही है। मृतक दम्पती के दो बेटे जयपुर में और एक बेटा बेंगलूरु में अपने परिवार सहित रहते हैं। पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है। इसमें महिला ने लिखा है कि बीमारी से तंग आकर मैं और मेरे पति अब दुनिया से जा रहे हैं। हमारे बेटों को परेशान मत करना। एएएसआई रतन लाल ने बताया कि मृतक दम्पती के पड़ोसी महेंद्र दाधीच को सुबह से घर के आसपास बदबू आई। दोपहर होते होते बदबू के कारण सांस लेना मुश्किल हो गया तो उन्होंने छत पर जाकर देखा। मकान में कूलर चल रहा था, लेकिन कोई हलचल नहीं दिखी। इस पर पालिका अध्यक्ष मनीष कुमार को जानकारी दी गई। बाद में पालिकाध्यक्ष की सूचना पर मुकुंदगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ कर अंदर दाखिल हुई। वहां दोनों अलग अलग चारपाई पर मृत पाए गए। इस पर एफएसल और एमओबी टीम को मौके पर बुलवाकर सैंपल लिए गए। पुलिस ने मृतकों के पुत्र विकास को सूचना दी।